EPF: मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले 2022
PhonePe App क्या है और Phone Pe से पैसे कैसे कमाए? नमस्कार दोस्तों अगर आप एक PhonePe App User हो तो आपके मन में भी ये सवाल आता होगा कि Phonepe से पैसे कैसे कमाए क्योंकि आज के इंटरनेट युग में धीरे – धीरे सभी समझ आने लगा है कि आज के समय में इंटरनेट से भी online मोबाइल से पैसे कमाए जा सकते है जिसमें Blogging और Youtube से पैसे कमाना तो बहुत बड़ी बात है यहाँ PhonePe और Google Pay जैसे छोटे Mobile Apps से भी पैसे कमाए जाते है।
इसीलिए आज की पोस्ट में हम बात करेंगे PhonePe Se Earning के बारे में जिसमें मैं अपने PhonePe की Earning Proof के आपको जानकारी दूंगा कि PhonePe App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
दोस्तों आज के समय में PhonePe App एक बहुत ही Usefull App हो गयी है जिसके जरिए आप मोबाइल रिचार्ज से लेकर किसी को पैसे भेजने, किसी से पैसे प्राप्त करने, किसी प्रकार की बिल भरने और कोई भी टिकट बुक करने जैसे काम आप इस App से घर बैठे कर सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है।
वैसे तो PhonePe से पैसे कमाने का सिर्फ यही तरीका नही है क्योकि फोन में हर रोज नये – नये पैसे कमाने के तरीके बनते है जिसमें Refer And Earn भी एक ऐसा तरीका है जिसमें आप बिना कुछ किये सिर्फ रेफरल करके PhonePe Se Earning कर सकते है।
तो अगर आप जानना चाहते है कि PhonePe से पैसे कैसे कमाए या PhonePe में पैसे कमाने के कितने तरीके है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें PhonePe App क्या है और PhonePe App से पैसे कैसे कमाए?
इन सभी तरीको की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी है तो आइए जानते है कि Phonepe Se Earning किस तरह होती है।
दोस्तों आपने इंटरनेट पर बहुत सी Blog Post और बहुत सी Video देखी होगी जहाँ पर आपको PhonePe क्या है और इससे Unlimited पैसे कमाने के बारे में बताया जाता है जोकि बिल्कुल भी सच नही है क्योंकि PhonePe में ऐसी कोई स्कीम ही नही है जो आपको Unlimited पैसे कमाने के मौका दे।
यह एक Payment App है जिसमें आप किसी तरह की Payment कर सकते है और इन Payment के बदले PhonePe आपको कुछ Cashback देता है जो सभी Payment पर भी नही मिलता है ये Cashback आपको कुछ Offers में मिलता है और पहली बार PhonePe Account बनाने और पहले Payment पर मिलता है। अब रिचार्ज होने पर कितना Cashback मिलेगा वो अलग बात है जिसकी PhonePe App में Confirm जानकारी नही होती है लेकिन 2 रूपये रिचार्ज होते ही आपका ज्यादा कटेगा।
ऐसी App को Use करने का क्या मतलब है इससे अच्छा तो Google Pay Freecharge या Paytm Use कर लो और इस PhonePe से लोग Unlimited पैसे कमाने की बात करते है, जो सरा – सर झूठ है।
दोस्तों मैं आपको हकीकत बताता हूँ PhonePe में पैसे कमाने के सिर्फ दो तरीके है जिसमें कोई पेमेंट करने पर कुछ Cashback मिल सकता है दूसरा Refer and Earn जिसमें आप एक Refferal पर 100 रूपये कमा सकते है बाकी आपको PhonePe में दूसरा पैसा कमाने का तरीका नही मिलेगा।
अगर आप सच में इंटरनेट से Unlimited और Life Time पैसे कमाना चाहते है, तो आप ये Post इंटरनेट से Online पैसे कैसे कमाए पढ़े इन Phone जैसे App में टाइम बरबाद ना करें ये PhonePe Apps काफी Usefull है लेकिन सिर्फ Payment करने के लिए पैसे कमाने के लिए नही।
ये तो रही PhonePe की सच्चाई आइए अब जान लेते है कि वास्तव में आप PhonePe App से कितने पैसे कमा सकते है और किस प्रकार कमा सकते है लेकिन उससे पहले आपको ये सभी Post पढ़ना जरूरी है तभी आप PhonePe का Account बना पायेंगे।
PhonePe Account कैसे बनाये?दोस्तों PhonePe एक मोबाइल App है जो पूरी तरह सिर्फ Online Payment के लिए बनाया गया है जिसमें Banking की सुविधा के साथ Wallet की सुविधा दी गयी है जिसकी मदद से आप कोई भी Online Payment घर बैठेे मोबाइल से कर सकते है।
जैसे मोबाइल रिचार्ज, मोबाइल बिल, गैस बिल, Electricity बिल, DTH रिचार्ज, Money Transfer या फिर Online Shopping सारा कुछ PhonePe App के जरिए मोबाइल से किया जा सकता है और इन्ही Payment पर आपको Cashback भी मिलता है जिससे आप PhonePe से पैसे कमाते है।
यह PhonePe App पूरी तरह UPI (Unified Payment Interface) पर आधारित है जिसका संचालन NPCI द्वारा किया जाता है NPCI जो पूरी Banking System को Manage करती है इसीलिए यह PhonePe Online Payment के लिए काफी Safe और Secure माना जाता है।
इसमें UPI Payment के अलावा Debit Card/Credit Card, Net Banking और मोबाइल Wallet की सुविधा दी गयी है जिसमें आप किसी तरीके से कोई भी Payment कर सकते है।
यहाँ आप कुछ भी Payment करते है जैसे मोबाइल रिचार्ज, मोबाइल बिल, गैस बिल, Electricity बिल, DTH रिचार्ज Money Transfer तो आपको Payment के बाद कुछ Cashback मिलता है जिससे आप पैसे कमाने के समय बचा सकते है क्योकि यह सारा कुछ काम घर बैठे मोबाइल से PhonePe App के जरिए किया जाता है।
बहुत से लोग Online Shopping करने में रूचि रखते है, तो उनके लिए इसमें Shopping की सुविधा दी गयी है जहाँ आप इस PhonePe App की मदद से Flipkart जैसी बड़ी Site से Shopping भी कर सकते है जिसके बदले आपको Cashback भी मिलेगा जिससे आप PhonePe App से पैसे कमाने का कार्य भी कर सकते है।
इन सभी Payment को करने के लिए बस आपको PhonePe App Download करना होता है और इसमें Account बनाना होता है जिसके बाद आप इस PhonePe App में अपने Bank Account Link कर सकते है अपने Atm/Debit/Credit Card Add कर सकते है या Direct Net Banking से भी Payment कर सकते है।
यह PhonePe App इस समय India का Number One Payment App है जिसमें आपको Security के साथ 24/7 का Support भी मिलता है जिससे आपको किसी Payment में कोई समस्या नही आती है इस तह आप समझ गये होगे कि PhonePe App क्या है और यह कैसे काम करता है।
तो आइए अब जानते है कि PhonePe App Download कैसे करना है और इसका Account कैसे बनाना है? फिर हम PhonePe से पैसे कैसे कमाने के बारे में बिस्तार से जानेंगे।
दोस्तों PhonePe App को Download करना काफी आसान है इसके लिए बस आपको अपने Play Store में जाना है और PhonePe लिखकर सर्च करना है जहाँ आपको यह App मिल जायेगा जिसे आसानी के साथ अपने मोबाइल में Install कर सकते है।
लेकिन अगर आप इस तरह से PhonePe को Download करेंगे तो आपको 100 रूपये नही मिल पायेगा अर्थात आपका पहला Process PhonePe App से पैसे कैसे कमाए Miss हो जायेगा तो अगर आप यह 100 रूपये पाना चाहते है तो आपको मेरे दिये गये Link से PhonePe App को Download करना होगा और वह Link ये है।
जब आप इस Link से PhonePe App Download करते है और PhonePe का Account बनाकर पहला Payment UPI से करते है तो आपको 100 रूपये मिलता है तो आइए अब जानते है PhonePe का Account कैसे बनाया जाता है-
दोस्तों PhonePe App पर Account बनाना काफी आसान है लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजो की जरूरत होगी जैसे Bank Account, ATM/Debit/Credit Card, आपके Bank Account से Link मोबाइल Number, और PhonePe KYC के लिए आपके कुछ Documents (Aadhar card/Pan card) आदि लगते हैं।
तो अगर आपके पास यह सभी जरूरी चीजे है तो आप PhonePe पर Account बना सकते है जिसका तरीका इस प्रकार होगा-
Step 1:- सबसे पहले आपको हमारे दिये गये Link से PhonePe App को Download कर लेना है और अपने मोबाइल में Install कर लेना है।
Step 2:- अब आपको अपना PhonePe App Open करना है जहाँ आपको Register का Option दिखाई देगा तो आपको इसी Register Now के Option पर Tap करना है।
Step 3:- अब आपके सामने मोबाइल Number डालने का Option दिखाई देगा तो यहाँ पर अपना वह मोबाइल Number डाले जो आपके Bank Account से Link हो फिर Send OTP पर Tap करे।
Step 4:- अब आपके उसी Number पर एक OTP भेजा जायेगा तो वह OTP यहाँ डालकर उसे Verify करे इस तरह आपका मोबाइल Number Verify हो जायेगा।
Step 5:- अब अगले Step में आपको एक Password Set करना करना है यहाँ आप Pattern, Passcode जैसा कोई Password लगा सकते है यह PhonePe की Security के लिए होता है।
इतना करते ही आपका PhonePe Account भी बन जायेगा और आप इस PhonePe App में Login हो जायेगे लेकिन यह सिर्फ Account बना है यह अभी कोई Payment करने के लिए तैयार नही है।
इससे कोई Payment करने या PhonePe से पैसे कैसे कमाने के लिए PhonePe में आपको Bank Account Add करना होगा तो आइए इसके बारे में जानते है कि PhonePe App में Bank Account कैसे Add किया जाता है।
दोस्तों PhonePe App में Bank Account Add करना काफी Simple है जिसका तरीका कुछ इस प्रकार है-
Step 1:- जब आप PhonePe App में Login हो जाते है तो आपको Home Page पर Add Bank Account का एक Option दिखाई देता है जिसपर आपको Tap करना है।
Step 2:- जब आप इस Add Bank Account के Option पर Tap करेंगे यहाँ सभी Banks की एक List दिखाई देगी जिसमें से आपको अपने Bank पर Tap करना है तो आपका जिस भी Bank में Account है उस Bank पर Tap करे।
Step 3:- जब आप अपने Bank पर Tap करेंगे। तब यह Valuated मोबाइल Number के लिए पूछेगा जहां आपको वही Number Select करना है जिससे आपने अभी Account बनाया है।
Step 4:- जैसे ही आप अपना Number Select करेंगे यह आपके Bank को Verify करेगा और आपके Bank Account को फेक करके PhonePe App में Add कर देगा मतलब आपका Bank Account Add हो जायेगा।
ध्यान दे :– आपने जो मोबाइल Number Verify होने के लिए Select किया है उसमें पर्याप्त Balance होना चाहिए कि SMS भेजा जा सके क्योकि Verify Process में आपके Number से Massage भेजा जाता है Balance ना होने पर आपका Bank Account Add नही हो पायेगा।
यहाँ तक आपका PhonePe में Bank Account Add हो चुका है लेकिन यह अभी भी PhonePe से पैसे कैसे कमाए के लिए तैयार नही है क्योकि अभी UPI Pin बनाना बाकी है जिसके बिना आप कोई Payment ही नही कर सकते है तो आइए इसके बारे में जानते है।
दोस्तों UPI Pin बनाने के लिए Atm/Debit Card की जरूरत होती है जैसा मैने आपको ऊपर बताया है तो आइए जानते है UPI Pin कैसे बनाया जाता है।
Step 1:- जब आपका Bank Account Add हो जाता है तो वही पर आपको Set UPI Pin का Option दिखाई देता है तो इसी Set UPI Pin के Option पर Tap करे।
Step 2:- जैसे ही आप इतना करते है आपके सामने Atm/Debit Card की Details डालने का Option दिखाई देगा तो यहाँ पर आपको अपने Atm/Debit Card का 16 अंको का Card Number डाले, Expiry Date Enter डाले और CVV नंबर डाले और Continue के Option पर Tap करे।
Step 3:- अब आपके सामने Pin बनाने का Option आयेगा साथ ही आपके Number पर एक OTP भी आयेगा तो यहाँ सबसे पहले OTP डालना है और उसके नीचे आप कोई Pin बना सकते है जो 6 अंको का होगा।
इतना करते ही आपका Pin भी बन जायेगा अब आप कोई भी Payment करके PhonePe से पैसे कैसे कमाए के लिए तैयार है लेकिन आइए जानते है कि PhonePe से आप अपने Bank Account का Balance कैसे चेक कर सकते है।
दोस्तों आपका Pin सही से बन गया है या नही यह Check करने के लिए आपको अपने Bank Account का Balance देखना होगा जिसका तरीका इस प्रकार होगा-
Step 1:- Pin बन जाने के बाद वहीं पर या बाद में PhonePe को Open करने पर आपको Bank Accounts Section के अंदर आना है और Check Balance के Option पर Tap करना है।
Step 2:- जैसे ही आप Check Balance पर Tap करेंगे यह आपसे UPI Pin मागेगा तो वही UPI Pin यहां डाले जो आपने बनाया था और OK पर Tap करे।
Step 3:- इतना करते ही यह आपके Bank Account का पूरा Balance दिखा देगा मतलब आपका UPI Pin सही से बन चुका है अगर कोई दिक्कत आती है तो आपका UPI Pin सही से नही बना है उसे दुबारा बनाना होगा।
तो आइए अब जानते है PhonePe से पैसे कैसे कमाए लेकिन अभी भी आपके PhonePe का Wallet Activete नही है इसी Wallet में आपके Cashback आता है तो इसे Activete करना जरूरी है जिसके लिए आपको छोटी सी KYC करना होगा तो आइए इसके बारे में भी जान लेते है।
दोस्तों यहाँ PhonePe App में KYC पूरा करने के लिए आपको कुछ Documents की जरूरत होगी जिसमें आप Voter ID, Passport, Driving Licence या Pan Card आदि का उपयोग कर सकते है और KYC करने के लिए आप यह Post PhonePe की Full केवाईसी (KYC) कैसे करे पढ सकते है जिसमें इसमें पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है।
यहाँ मैं आपको कुछ स्टेप बता देता हूँ जो इस प्रकार से है-
Step 1:- KYC करने के लिए आपको PhonePe App में अपनी Profile photo पर Tap करना है।
Step 2:- अब अपके सामने Profile Page के Last मे Please Compete Your KYC का Option दिखाई देगा जिसमे Verify पर Tap करना है।
Step 3:- अब आपके सामने Documents की Details डालना है और अपने बारे में कुछ जानकारी डालनी है जिसके बाद आप अपनी KYC पूरी कर सकते है।
दोस्तों PhonePe से आप Cashback के जरिए पैसे कमा सकते है जिसमें मोबाइल रिचार्ज से लेकर Money Transfer करने, बिल Payment करने पर ₹10 से ₹50 तक Cashback मिलता है साथ PhonePe को Refer करके ₹200 प्रति Refferal कमीशन कमा सकते है।
तो आईए अब इन सभी तरीको के बारे में थोड़ा बिस्तार से जानते है कि आप PhonePe से कितना पैसा कमा सकते है और किस प्रकार कमा सकते है।
दोस्तों जैसा कि मैने आपको बताया है जब आप मेरे Link से PhonePe App को Download करेंगे और Account बनाने का सारा Process पूरा करने के बाद UPI से पहला Payment करेंगे तो आपको तुरंत 100 रूपये आपके PhonePe Wallet में मिलेगा।
लेकिन इस पैसे को आप अपने Bank Account में “Withdrawal” नही कर सकते है उसे Phone में ही कही पर Use कर सकते है चाहे मोबाइल रिचार्ज करे या फिर कोई Shopping करे इस तरह ही इस पैसे का आप Use कर सकते है लेकिन "Withdraw" नही कर सकते है।
यह तो रहा PhonePe से पैसे कैसे कमाए का पहला तरीका जो बिल्कुल Simple था आइए अब दूसरे तरीके के बारे में जानते है।
दोस्तों PhonePe में यही तरीका आपके लिए थोड़ा सही हो सकता है जिसमें आप अपने दोस्तो या रिश्तेदारो को PhonePe से Invite करते है और वो आपके Referral Link से इस PhonePe App को Download करके इस PhonePe पर Account बनायेगा और कोई Payment करेंगा तो आपको 100 रूपये Referral कमीशन मिलता है जो सबसे बेस्ट तरीका हो सकता है।
लेकिन Referral Program को भी Use करने की कई Condition होती है जैसे – आपके Friend को आपके Referral Link से Phone Pe App Download करना होगा, उसका पहला पेमेंट Bhim UPI से करना होगा तो इन Condition को आप पूरा करके 100 रूपये Referral कमा सकते है।
दोस्तों PhonePe में आपको कई तरह के Payment पर भी Cashback मिलता है लेकिन आप इससे Unlimited पैसे नही कमा सकते है क्योकि किसी Payment में आपको Cashback मिलेगा तो किसी में नही भी मिलेगा यहाँ हर Payment करने पर Cashback पहले से निश्चित किया है जिसकी Term and Condition होती है जो कुछ Payment तक सीमित भी होती है।
ये कुछ Payment है जहाँ से आप कुछ Cashback प्राप्त करते है-
दोस्तों PhonePe से Gold खरीदने पर आपको कोई Cashback नही मिलता है बल्कि उस गोल्ड को खरीदने के साथ आपको कुछ Extra गोल्ड मिलता है जिसको आप Cashback ही मान सकते है जो आपके Gold Account में जमा होता है।
दोस्तों Gold की खरीदारी लोग Investment करके पैसे कमाने के लिए करते है अगर आप फोन पे में कोई गोल्ड खरीदते है तो गोल्ड का Cashback पा सकते है और बाद में इस गोल्ड को बेंचकर पैसे कमा सकते है।
तो दोस्तों ये थी कुछ जानकारी PhonePe से पैसे कैसे कमाए के बारे में, जिसमें आपने जाना कि PhonePe App क्या है और PhonePe में Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए जाता है और कोई भी Payment करके PhonePe से Cashback कैसे कमाए जाते है।
दोस्तों इस Post PhonePe क्या है? में मैने आपको PhonePe App से पैसे कैसे कमाए की पूरी हकीकत जानकारी दी है अब ये आपकी मर्जी है इसे सही माने या गलत बाकि आप जब PhonePe Use करेंगे तो इसकी असलियत पता चल ही जायेगी।
आशा करता हूँ ये जानकारी PhonePe App से पैसे कैसे कमाए आपके लिए Helpful रही होगी जो आपको पसंद भी आयी होगी शायद बहुत से लोगो को पसंद न भी आये क्योकि मैने कुछ PhonePe के बारे में हकीकत लिखा है जो मेरे Use करने के आधार पर लिखा गया है।
फिर भी मैं उमीद करूंगा कि आप मेरी बातो से सहमत होगे और इसे अपने दोस्तो के साथ Whatsapp, Facebook और दूसरे Social Media पर Share करेंगे और इस Post के बारे में अपनी राय Comment में जरूर लिखेंगे।
लेखक:-
Ritesh Rajput
I am a tech blogger. I also teach HTML, CSS online. Feel free to contact me for more technology related information. Connect with me on social media platforms-
टिप्पणियाँ